Desk. मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को सोमवार को राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लाया गया। हाल ही में उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। जैन ने इस हलफनामे में बताया था कि जेल में रहने के दौरान उनका वजन 35 किलो कम हो गया है।
शनिवार को भी सत्येंद्र को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वे दूसरा ओपिनियन चाहते थे, इसलिए सोमवार को पुलिस उन्हें सफदरजंग लाई। जांच के बाद तिहाड़ के पुलिसकर्मी उन्हें वापस ले गये। सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं। 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
वहीं 18 मई को ही सुप्रीम कोर्ट में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जैन के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कोर्ट से कहा था कि जैन की तबियत ठीक नहीं है और वह कंकाल जैसे नजर आ रहे हैं। इस आधार पर उन्होंने जमानत मांगी थी।
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने 24 अगस्त 2017 को सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर को आधार बनाकर जैन के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी। सत्येंद्र जैन ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक कई लोगों के नाम पर चल संपत्तियां खरीदी थीं। जिसका वे संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके थे। उनके साथ पूनम जैन, अजित प्रसाद जैन, सनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था।