रांची. राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से आज अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार तथा विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों ने राज भवन में भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे गरीबों, अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों व पिछड़ों सहित समाज के सभी वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हों। उन्होंने राज्य में ‘आयुष्मान योजना’ के बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिया तथा कहा कि इससे समाज के अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो। साथ ही, इस योजना के अंतर्गत संबंधित अस्पतालों का ससमय भुगतान हो इसपर भी ध्यान दिया जाय।









