- ए’ला एंगलाइज विद्यालय में बाल संसद चुनाव के मतदान का सफल आयोजन
ए’ला एंगलाइज विद्यालय में दिनांक 12 August 2025 को बाल संसद चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस चुनाव का उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करना, नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना तथा जिम्मेदारी का भाव पैदा करना था।
चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुई। छात्रों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया, प्रचार-प्रसार किया, और फिर सभी विद्यार्थियों ने मतदान के माध्यम से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया।
मुख्य पदों में प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, पर्यावरण मंत्री आदि शामिल थे। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने उम्मीदवारों को समर्थन दिया।मतदान प्रक्रिया के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग हुआ। मतदान में कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के छात्राएं शामिल थे । मतदान की गणना तथा परिणाम कल घोषित की जाएगी।
विद्यालय के शिक्षकों व प्रबंध समिति ने इस आयोजन में सहयोग करते हुए इसे एक शिक्षाप्रद अनुभव बनाया। विद्यालय के चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अध्यक्ष विद्यालय के प्राचार्य श्री विजयंत कुमार , मतगणना प्रमुख प्रशासक संजय कुमार, दंडाधिकारी कृष्ण कुमार अंम्बष्टा ,पीठासीन अधिकारी धर्मेश सोनी और बी़ एल ओ जय किशोर प्रसाद महतो थे।
छात्रों ने न केवल मतदान की प्रक्रिया को समझा, बल्कि यह भी सीखा कि एक जिम्मेदार नागरिक कैसे बनना है। प्रधानाचार्य श्री विजयंत कुमार ने कहा कि बाल संसद का गठन न केवल एक गतिविधि है, बल्कि यह भविष्य के नागरिकों को जागरूक और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
मतदान को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक कंचन सोनी, राजन कुमार, सूरज देव सिंह और अजीत कुमार सिंहा का विशेष योगदान रहा।










