ए’ला एंगलाइज़ विद्यालय में ओ.पी. जिंदल फाउंडर डे के अवसर पर अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित:-
ए’ला एंगलाइज़ विद्यालय में आज प्रातःकालीन सभा के दौरान एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ओ.पी. जिंदल फाउंडर डे के उपलक्ष्य में आयोजित इंटरस्कूल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। यह प्रतियोगिता ओ.पी. जिंदल फाउंडेशन की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लेकर अपने हुनर और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं में अश्रु भाषण, शतरंज प्रतियोगिता, और गायन प्रतियोगिता शामिल थे। ए’ला एंगलाइज़ विद्यालय के छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए।
प्रातः सभा में विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि ओ.पी. जिंदल जी के सपनों को साकार करने की दिशा में भी योगदान दिया है।”
विजेताओं के नाम निम्नलिखित है
आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शेख तौसीफ राजा द्वितीय स्थान ऋषभ बेदिया तथा तृतीय स्थान लाडली कुमारी वही गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरूषी कुमारी द्वितीय स्थान नमन सोनी तथा तृतीय स्थान सेल्वी तिवारी और शतरंज प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की मेधावी बच्ची अवंतिका कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल की। यह एक गौरांवित पल था जिसे हमारे हिंदी विभाग के प्रधान शिक्षक सूरज देव सिंह और संस्कृत विभाग के शिक्षक सिद्धार्थ कुमार द्वारा व्यक्त किया गया।

इसी क्रम में विद्यालय स्तर पर अंतर सदनीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने रंग-बिरंगी, रचनात्मक और सांस्कृतिक राखियों का निर्माण किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान और सदन भावना को प्रोत्साहित करना था।
राखी मेकिंग प्रतियोगिता में छहों सदनों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। निर्णायकों ने रचनात्मकता, सौंदर्य और मौलिकता के आधार पर परिणाम घोषित किए। इस प्रतियोगिता के न्यायपीठ सचिव डॉ गजाधर महतो प्रभाकर, निर्देशक विक्रांत कुमार,केजी की प्राचार्या अंजू पटेल, प्रशासक संजय कुमार,धर्मेश सोनी, जय किशोर प्रसाद महतो थे।
इस प्रतियोगिता में:
- प्रथम स्थान – टैगोर हाउस
- द्वितीय स्थान – आर्यभट्ट हाउस
- तृतीय स्थान – वाल्मीकि हाउस
को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को मंच पर बुलाकर पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के प्रेरणादायक शब्दों और राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। पूरे आयोजन ने विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति, संस्कृति और रचनात्मकता के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में केजी की प्राचार्या अंजू पटेल ,प्रशासक संजय कुमार, धर्मेश सोनी, सूर्यदेव सिंह , कंचन दास,वैभव कुमार , कंचन सोनी,कृष्ण अम्बष्टा, गौरव साहू, अनुराग कुमार, मिथलेश बेदिया, राजन कुमार, सुजय कुमार, अजीत सिन्हा,अजीत शर्मा, ट्विंकल पॉल, सपना मिंज, सरिता कुमारी, शबाना खातून, सुमन खलखो, नीतू सिंह, गीता प्रसाद, रुचि सिंह, अंजू पटेल, प्रिया सिंह, सीमा हेंब्रम, चंचला कुमारी, ललिता कुमारी, काजल बनर्जी, सोनी कुमारी, बबीता कुमारी, शीला देवी और वर्षा टेटे विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा










