भीषण गर्मी में बिजली कटौती के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर के टावर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस सरकार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। भीषण गर्मी में भी 8 से 10 घंटे ही बिजली दी जा रही है। सरकार की नाकामी जनता के सामने है। इस दौरान युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मिथुन चंद्रवंशी, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत राय, कीर्तिक यादव, अमित आर्य, धीरज भदानी,रिशु गुप्ता, नवीन रजक सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए। कहा कि सरकार की नाकामी से जनता पूरी तरह से परेशान है। अगर जल्द ही व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो युवा मोर्चा जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी।
पिछड़ी जाति को समुचित आरक्षण दिये जाने की मांग
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले शहरी क्षेत्र में अत्यधिक बिजली कटौती को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। प्रदेश कार्यालय के निर्देशन में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ी जाति (ओबीसी )मोर्चा लोहरदगा द्वारा नगर निकाय चुनाव में पिछड़ी जाति को आरक्षण से वंचित करने के विरोध में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन स्थानीय पावरगंज चौक में किया गया। प्रारम्भ से ही हेमन्त सरकार हमेशा आश्वासन देते रही है कि पिछड़ी जाति को समुचित आरक्षण दिया जाएगा,
तो वही पिछड़ी जाति को समुचित आरक्षण दिये जाने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें : – लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपराध की योजना बना रहे 9 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार