चक्रधरपुर : सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के दिग्गी लोटा गांव के पास गुरुवार की शाम सोना-चांदी व्यापारी के साथ हथियारबंद लुटरों ने 6 लाख रुपये से अधिक के गहने समेत नगद राशि की दिनदहाड़े लूट की गई। यहां 4 लुटेरों ने पिस्तौल की नोंक पर सर्राफा व्यापारी से गहने और मोबाइल लूट लिया। बताया जाता है कि सर्राफा व्यापारी बाजार में गहनों की सप्ताहिक बाजार करता था।
6 लाख से अधिक आभूषण की लूट
पीड़ित का आरोप है कि 4 लुटेरों ने उनसे करीब 6 लाख रुपए से अधिक आभूषण रुपये और नगद 25 हजार रुपए लूट लिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
पीड़ित ने दर्ज कराया मामला
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग के दिग्गी लोटा के समीप चक्रधरपुर पुरानी बस्ती निवासी श्रीमुखो साहु से वारदात के बाद सोनुआ थाना में पीड़ित ने थाना मामला दर्ज कराया हैं। उन्होंने बताया कि वे गुरुवार को अपनी बाइक से सोनुआ बाजार फेरी करने गए थे। शाम में वापस आने के दौरान दिग्गी लोटा के पास चार अपराधी ने अपनी तीन बाइक से पीछा करते आ पहुंचे। तभी एक अपराधी ने ओवरटेक कर सामने से अपनी मोटरसाइकिल लगा दी, जिससे वह गिर पड़े और उनका पैर हाथ मैं गंभीर चोट लगी है।
सोने-चांदी से भरा बैग लूटकर भागा अपराधी
इसी दौरान एक युवक कनपटी पर कट्टा भिड़ा दिया। और एक युवक गाड़ी का चाबी छीन लिया। एक लुटेरा ने व्यापारियों से उनके बैग मांगे। डरे हुए साहू ने जब बैग नहीं दिया तो उन्हें धमकाने लगे। इसी दौरान एक युवक ने बैग छीनने के बाद बाइक से फरार हो गया। बैग में 30 ग्राम सोना, 6 किलो चांदी और नगद 25000 रुपए अपराधियों ने लूट लिया।
35 साल से बेचते हैं आभूषण
इस संबंध में साहू ने बताया कि तकरीबन 35 साल से वे गांव-गांव जाकर आभूषण बेचते रहे हैं। इस संबंध में सोनुआ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि अप्रैल माह में भी सोनुआ थाना क्षेत्र में लूट की घटना घट चुकी हैं।









