रांची : एटीएस और रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मृतक कालू लामा गिरोह के अपराधी शुभम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है एटीएस की टीम ने शनिवार की रात मुक्ति धाम के पास स्थित हरमू रोड से शुभम विश्वकर्मा को पकड़ा है। अभी तक, इस खबर की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई है।
बता दें कि 27 जनवरी 2022 को मोरहाबादी मैदान के पास लव कुश शर्मा गिरोह के अपराधियों ने कालू लामा पर फायरिंग की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। दूसरे अपराधी शुभम विश्वकर्मा को रिम्स भर्ती कराया गया था, क्योंकि उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।










