रामगढ़ : जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के दाड़ी डीह सरना स्कूल के निकट जंगल के पास गैंगस्टर अमन साव गिरोह के अपराधियों को पकड़ने पहुंची एटीएस रांची के डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ जिला के एसआई सोनू साव अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलीबारी में घायल हो गए। अपराधियों ने जैसे ही एटीएस को देखा दनादन गोली चलाने लगा। इस क्रम में डीएसपी नीरज कुमार को पेट में जबकि एसआई सोनू साव को जांघ में गोली लगी है।
सोनू साव, रजरप्पा थाना में एसआई के पद पर पदस्थापित है। दोनों को घायल अवस्था में रांची के मेडिका अस्पताल भेजा गया है, घटना रात्रि 9 बजे के आसपास की है। बताया गया कि एटीएस को अमन साव गिरोह के अपराधियों के पतरातू थाना क्षेत्र में छिपे होने का लोकेशन मिला था। इसी इनपुट के आधार पर एटीएस छापेमारी करने पहुंची थी।
एटीएस को देखते ही अपराधियों ने गोली चला दी। रामगढ के एसपी पियूष पांडे ने बताया कि एटीएस की टीम सूचना के आधार पर पतरातू थाना क्षेत्र के दाढ़ी डीह में छापामारी करने पहुंची थी। जब एटीएस ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चला दी। इसी क्रम में एटीएस डीएसपी और रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना में पदस्थापित एसआई सोनू कुमार घायल हो गए। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है। अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इधर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में रामगढ़ के कई थानों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।










