बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी खेलने भारत के दौरे पर चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिये दिल्ली भी दूर रही. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मेहमान कंगारुओं को हार का स्वाद चखाया. और सीरीज में 2-0 की लीड ले ली. मैच के तीसरे ही दिन जीत के लिये 115 रनों का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दूसरी पारी में इंडिया की तरफ से अपना सौवां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 31 और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली.
जडेजा-अश्विन की फिरकी में उलझे कंगारु
मैच के दूसरे दिन 61 रनों पर एक विकेट के साथ 62 रनों की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी तीसरे दिन के पहले सेशन में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 52 रन के भीतर ही उनके 9 विकेट गिर गए. भारत के लिए तीसरे दिन जडेजा और अश्विन ने अपना जलवा बिखेरा. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में करियर का बेस्ट स्पेल फेंकते हुए 42 रन पर 7 विकेट लिए, जबकि 3 विकेट अश्विन ने चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक ट्रेविड हेड (43) और लाबुशेन (35) ने बनाए. जबकि तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए.
फिर नहीं चला राहुल का बल्ला
शादी के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और महज एक रना बनाकर एक बार फिर नॉथन लायन के शिकार बने. पहली पारी में राहुल ने 17 रन बनाए थे. वहीं नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट एक मात्र पारी में भी राहुल 20 रन ही बना सके थे. यानी पिछली 3 इनिंग्स में राहुल के बल्ले से महज 38 रन ही निकले हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट खेलना उनके लिये मुश्किल लग रहा है.