● उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया श्री बंशीधर नगर का दौरा
● आगामी 19 एवं 20 मार्च को प्रस्तावित श्री बंशीधर महोत्सव की तैयारी को लेकर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे द्वारा संयुक्त रूप से श्री बंशीधर नगर का दौरा किया गया। बताते चलें कि श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन श्री बंशीधर नगर स्थित गोसाई बाग मैदान में किया जाना है। फलस्वरुप 19 एवं 20 मार्च को दो दिवसीय महोत्सव के आयोजन हेतु कार्यक्रम के मुख्य स्थल गोसाई बाग मैदान एवं राधा कृष्ण (बाबा बंशीधर) मंदिर परिसर समेत अन्य संबंधित स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। श्री बंशीधर महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर श्री बंशीधर नगर समेत गढ़वा शहर एवं जिले के अन्य जगह पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, साज-सज्जा कराने, लाइटिंग, डेकोरेशन, महोत्सव के वृहद प्रचार-प्रसार करने, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने, हेलीपैड निर्माण, अथितियों के लिए रहने की व्यवस्था समेत गोसाईं बाग मैदान में महोत्सव की तैयारी करने आदि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात महोत्सव के सफल संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय श्री बंशीधर नगर एवं समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं चयनित कार्यकारी एजेंसी के इवेंट मैनेजर आदि के साथ एक बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में श्री बंशीधर महोत्सव मनाने को लेकर आवश्यक तैयारी पर विचार विमर्श किए गए एवं कार्यक्रम के संचालन, स्टेज निर्माण, साज-सज्जा, अतिथि सत्कार, कलाकारों के चयन, सीटिंग अरेंजमेंट, अल्पाहार, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, डेकोरेशन, हेलीपैड निर्माण, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल निर्माण, यातायात रूट निर्धारण, पार्किंग आदि से संबंधित विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गयें।
उक्त स्थल निरीक्षण एवं बैठक के दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, जिला नज़ारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा संजय प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा सुशील कुमार, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं REO, डीपीएम जेसलपीएस समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें।