रांची : बरहेट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पंचकठिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. शमशाद अली ने एक छात्रा के साथ यौन शोषण करने का प्रयास किया। जब छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी तो उसके पिता ने बरहेट थाना में लिखित आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दी।
ट्विटर पर एक वीडियो भी किया शेयर
झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है साथ ही एक चिट्ठी भी शेयर की है। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पूरे मामले पर संज्ञान लेने और कार्रवाई करने की मांग की है।
बाबूलाल ने ट्वीट में क्या लिखा?
बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि – यह पत्र एक लाचार पिता ने थाना प्रभारी बरहेट – साहिबगंज को लिखा है। पत्र पढ़कर दिल दहल जा रहा है। आरोप है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पंचकठिया का प्रधानाध्यापक मो. शमशाद अली एक छात्रा के साथ यौन शोषण करने का बार बार प्रयास करता है। जब बेटी ने यह बात घरवालों को बताई और बात आगे बढ़ी तो अन्य छात्राओं ने भी आगे आकर अपनी आपबीती सुनाई। (साक्ष्य वीडियो में संलग्न है)।
सीएम हेमंत से की कार्रवाई की मांग
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर कहा कि यह आपका निर्वाचन क्षेत्र है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले में स्वतः संज्ञान लेंगे और पुलिस को कार्रवाई के लिए कहेंगे। शिक्षक की जाति या धर्म देखकर कार्रवाई में कोताही नहीं होनी चाहिए।










