कूचबिहार : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू होने के बाद से ही राज्य के अलग-अलग जगहों पर हिंसा जारी है। बीरभूम में आज सुबह भी 28 बम बरामद हुए हैं। इस बीच कूचबिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर टीएमसी समर्थकों ने तीर से हमला किया था। उन्होंने पुलिस पर टीएमसी समर्थकों की मदद करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी और टीएमसी के समर्थक भिड़े
शनिवार को नामांकन की स्क्रूटनी के आखिरी दिन कूचबिहार में बीजेपी और टीएमसी के समर्थक भिड़ गए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी वहां मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उनकी कार पर हमला किया था।
बीरभूम के शांतिनिकेतन से 28 क्रूड बम बरामद
राज्य के बीरभूम जिले में लगातार दूसरे दिन बम मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार (17 जून) को बीरभूम स्थित शांतिनिकेतन से 28 क्रूड बम बरामद हुए हैं। ये बम दो बाल्टियों में रखे हुए थे। पुलिस ने सभी बमों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत
लगातार दूसरे दिन बम मिलने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। एक दिन पहले भी बीरभूम में टीएमसी के दफ्तर के पीछे एक घर से 20 बम बरामद हुए थे। बम की सूचना मिलने पर सीआईडी की टीम मौके पर पहुंची थी और इन बमों को डिफ्यूज किया।










