- सावन की अंतिम सोमवार पर भुरकुंडा चीकोर में भव्य कलश यात्रा, शिव-पार्वती की झांकी और भस्म डांस
भुरकुंडा (चीकोर गांव): सावन माह की अंतिम सोमवार पर भुरकुंडा के उपर चीकोर गांव में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। ग्रामीणों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई और शिव-पार्वती की सुंदर झांकियों ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान भस्म डांस का मनमोहक प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे वातावरण में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज उठे और सावन का पर्व उत्सव में बदल गया।
इस भक्तिमय माहौल को और भी यादगार बना दिया भुरकुंडा के स्थानीय कलाकार विनय मिश्रा ने। उनके द्वारा प्रस्त गानों पर झूमते श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
इस आयोजन को सफल बनाने में उपर चीकोर मंदिर समिति के सदस्य
गणेश महतो, गंगाधर महतो, दिलीप दांगी, पिंटू ठाकुर, देवकी महतो, गौरीशंकर महतो, मुनीलाल मेहता, धनराज महतो, गणपत महतो, कृष्णा कुशवाहा (उप मुखिया), देवानंद महतो, योगेश दांगी, पप्पू लाल श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार, किशोर महतो और सुजीत कुमार
का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा