15 जून 2025 को रामगढ़ के भुरकुंडा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की जिला स्तरीय जेनरल बॉडी बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत जिला सचिव राजेन्द्र सिंह चंदेल के नेतृत्व में लाल झंडा फहराकर और शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। प्रथम सत्र में जिला कमिटी सदस्य बलभद्र दास की अध्यक्षता में राज्य कमिटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने तमिलनाडु के मदुरै में अप्रैल 2025 में हुई CPM की 24वीं पार्टी कांग्रेस की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि CPM देश की एकमात्र पार्टी है जहां आंतरिक लोकतंत्र पूरी तरह लागू है। पार्टी के नेता नीचे से चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचित होते हैं, और हर तीन साल के महाधिवेशन से पहले आम नागरिकों से सुझाव मांगे जाते हैं। इस बार 4,000 से अधिक सुझावों में से कई को स्वीकार कर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया।
द्वितीय सत्र में राज्य सचिवमंडल सदस्य और रामगढ़ जिला प्रभारी संजय पासवान ने कहा कि CPM का लक्ष्य सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक बदलाव लाकर शोषणमुक्त समाज स्थापित करना है। उन्होंने भूख, बेरोजगारी, और गरीबी से मुक्त समाज की स्थापना के लिए समाजवादी व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में 17 जून को ‘फिलिस्तीन एकजुटता दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया, जो गाजा में इजरायली नरसंहार, इरान पर युद्ध थोपने, और वैश्विक युद्धोन्माद के खिलाफ शांति के लिए वाम दलों का राष्ट्रीय आह्वान है। प्रशिक्षण शिविर में गोला, पतरातू, मांडू, और रामगढ़ प्रखंडों से 50 चुने हुए कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में धनेश्वर महतो, अशोक सिंह, राजू विश्वकर्मा, कन्हैया रविदास, नजमा खातून, देवनाथ महली, परमेश्वर उरांव, संतोष कुमार सिंह, शशिकांत दुबे, और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। यह आयोजन CPM की संगठनात्मक ताकत, आंतरिक लोकतंत्र, और समाजवादी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
-रिपोर्टर: कुमार मिश्रा