चतरा : अवैध नकली शराब तस्करी के विरुद्ध राजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। 30 पेटी नकली शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मामले पर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के रौशना मोड़ के पास जोलडीहा जाने वाली पक्की सड़क से एक सफेद रंग की अल्टो कार में नकली शराब की खेप बिहार भेजे जाने की योजना है।
सूचना के आलोक में राजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जोलडिहा जाने वाली पक्की सड़क की ओर से आ रही एक कार को पुलिस रोकवाकर उसकी चेकिंग की। जांच के क्रम में अवैध शराब की 30 पेटियां बरामद हुए। साथ ही विवो एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन व तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार भी जब्त किया गया है। पुलिस ने एक तस्कर को तुरंत गिरफ्तार कर, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। साथ ही कांड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।










