मेरठ : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर हो गया है। यूपी एसटीएफ ने उसे एनकाउंटर में ढेर किया है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब यूपी पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। इसी दौरान यूपी एसटीएफ ने उसे ढेर कर दिया। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना पर कई थानों में मामले दर्ज हैं।
यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट में अनिल दुजाना का नाम भी था शामिल
कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट यूपी सरकार के कार्यालय से जारी की गई थी। इसमें ग्रेटर नोएडा के अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था। कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया। जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए। दुजाना की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम और एसटीएफ टीम लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान 7 टीमों ने 20 से भी ज्यादा स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी।