NCP Sharad Pawar : देश के वरिष्ठ राजनेताओं में से एक और एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। अपनी पुस्तक के प्रकाशन के समय उन्होंने कहा मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट लेने का फ़ैसला लिया है। पवार ने कहा कि वे एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं।
अब पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा?
82 साल के मराठा क्षत्रप शरद पवार ने ये एलान ऐसे वक्त पर किया है, जब पिछले दिनों ही एनसीपी में फूट की खबरें सामने आई थीं। खबरें थीं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार एनसीपी के कई विधायकों के साथ बीजेपी सरकार में शामिल हो सकते हैं।
शरद पवार ने कहा, कई साल तक मुझे राजनीति में पार्टी को लीड करने का मौका मिला है। इस उम्र में आकर ये पद नहीं रखना चाहता। मुझे लगता है कि और किसी को आगे आना चाहिए। पार्टी के नेताओं को ये फैसला करना होगा कि अब पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा? शरद पवार आखिरी बार 2022 में ही चार साल के लिए अध्यक्ष चुने गए थे।
24 साल से एनसीपी के अध्यक्ष हैं शरद पवार
अपने राजनीतिक जीवन से जुड़ी एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा, 1999 में एनसीपी के गठन के बाद से मुझे अध्यक्ष रहने का मौका मिला। आज इसे 24 साल हो गए हैं। पवार ने कहा, 1 मई, 1960 से शुरू हुई यह सार्वजनिक जीवन की यात्रा पिछले 63 सालों से बेरोकटोक जारी है। इस दौरान मैंने महाराष्ट्र और देश में अलग अलग भूमिकाओं में सेवा की है। पवार ने कहा, मेरा राज्यसभा कार्यकाल तीन साल का बचा है। इस दौरान मैं कोई पद न लेते हुए महाराष्ट्र और देश से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा।









