लोहरदगा : जिले के भंडरा थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में भंडरा निवासी विजय ठाकुर का पुत्र मोहित कुमार ठाकुर, रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली स्टेशन टोली निवासी खुर्शीद मियां का पुत्र मोहम्मद अयान आलम, इसराफिल अंसारी का पुत्र रेहान अंसारी, गुमला जिले के सिसई निवासी सहमत अंसारी का पुत्र समी अंसारी, असलम अंसारी का पुत्र अल्ताब अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी का पुत्र मोफिल अंसारी, मकसूद अंसारी का पुत्र साकिब अंसारी, असलम अंसारी का पुत्र फयान अंसारी और सुरसा पुसो निवासी अरमान अंसारी शामिल है.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी एक कार में सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं। जिसके बाद भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए छापेमारी शुरू की। इसी बीच पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। पुलिस की टीम ने अपराधियों को भंडरा थाना मोड़ के समीप पकड़ लिया। इनके पास से एक पिस्टल, दो डंडा, एक हाकी स्टिक, एक चाकू और एक कार बरामद किया है। पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है।










