बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें कुल 86.5% विद्यार्थी सफल हुए। इस साल इंटर परीक्षा में 12,92,313 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल थे। परीक्षा 38 जिलों के 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कॉमर्स स्ट्रीम में रौशनी कुमारी ने 95% अंकों के साथ टॉप किया। साइंस में 89.59% और आर्ट्स में 82.75% विद्यार्थी पास हुए। ये परिणाम पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम लेकिन उम्मीद भरे रहे।
टॉपर्स की बात करें तो कॉमर्स स्ट्रीम में रौशनी कुमारी के बाद अंतरा खुशी 94.6% और सृष्टि कुमारी व निशांत राज ने 94.2% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान साझा किया। आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम में भी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च के बीच हुआ। इस परिणाम ने छात्रों के अथक प्रयास और बोर्ड की पारदर्शिता पर प्रकाश डाला।
इस साल का रिजल्ट पूरे राज्य में चर्चा का विषय रहा। छात्रों की सफलता उनकी कठिन मेहनत का प्रमाण है और टॉपर्स ने अपनी सफलता से अपने जिलों का नाम रोशन किया। रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in, interresult2025.com, जैसी वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह सफलता का जश्न पूरे राज्य में प्रेरणा और आशावाद का संदेश लेकर आया है।