बिहार के तीन स्टार्टअप्स ने स्टार्टअप महाकुंभ में महारथी अवार्ड जीतकर राज्य को गर्वित किया है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में ईवाय डेल्टा, लेडीफेयर और भोजपत्ता को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। हर स्टार्टअप ने अपने-अपने क्षेत्र में नवाचार, सामाजिक प्रभाव और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाई है। इनका चयन विशेष रूप से उनके प्रभावी कार्यों और नई संभावनाओं को प्रस्तुत करने के लिए किया गया है। तीनों को 1-1 लाख रुपये का कैश पुरस्कार भी दिया गया।
लेडीफेयर ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ सौंदर्य आधारित सेवाओं को उनके घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। सीतामढ़ी के छोटे गांव से शुरू होकर ऋषि रंजन कुमार की इस सोच ने आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। इसके माध्यम से 150 से अधिक महिलाएं प्रशिक्षित होकर 12 शहरों में सेवाएं दे रही हैं। लेडीफेयर ने डिजिटल समावेश और सामाजिक प्रभाव को बड़े पैमाने पर मजबूत किया है, जिससे इसकी वार्षिक आय वित्तीय वर्ष 2024-25 में 36 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
भोजपत्ता और ईवाय डेल्टा ने अपने-अपने क्षेत्रों में अनूठा योगदान दिया है। भोजपत्ता कृषि अवशिष्ट को टिकाऊ और उपयोगी संसाधनों में बदलने के लिए शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली तकनीकों का उपयोग करता है। यह स्टार्टअप हरित नवाचार और पर्यावरणीय अनुकूलता के लिए जाना जाता है। वहीं, ईवाय डेल्टा ने रक्षा और स्पेस श्रेणी में नवाचार के माध्यम से उन्नत मोटर तकनीक तैयार की है, जो ऊर्जा बचत और उच्च प्रदर्शन प्रदान करती है। इनकी तैयारी से न केवल बिहार बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का प्रयास जारी है।