Bihar train accident : बिहार के बक्सर और आरा के बीच दिल्ली से गुवाहाटी जा रही रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यहां नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं। इनमें से 20 को पटना रेफर किया गया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना के लिए – 9771449971, दानापुर के लिए – 8905697493, एआरए के लिए – 8306182542 और सीओएमएल सीएनएल के लिए – 7759070004.
नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं 30 लोग घायल हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
बता दें कि रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटनास्थल से महज 200 से ढाई सौ मीटर दूरी पर है। घायलों को सबसे पहले इसी अस्पताल में लाया गया था। इस अस्पताल से मिल रही जानकारी के अनुसार, ट्रेन हादसे में घायल 75 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में हो रहा है। इनमें 33 लोगों को बक्सर आरा और पटना के अस्पतालों में रेफर किया गया है।