6 नवंबर 2025 को बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना इलाके के शंकरपुर निवासी रामसेवक बैठा (55 वर्ष) की इलेक्शन ड्यूटी के बाद ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वे मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे थे और ईवीएम जमा करने के बाद एक दोस्त के घर जा रहे थे। सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन के पास पैदल जाते समय पीछे से आई वंदे भारत एक्सप्रेस ने उन्हें चोट मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
हसनपुर बड़गांव मिडिल स्कूल में तैनात रामसेवक ने चुनाव ड्यूटी पूरी कर अपने गाँव की ओर कूच किया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे बाइक से उतरकर पैदल ही स्टेशन की ओर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। परिवार में पत्नी और बच्चे हैं, जो अब इस दुख को सह रहे हैं।
यह हादसा बिहार चुनाव 2025 के बीच रेल सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि शंटिंग प्रक्रिया में गलती हुई, और जांच जारी है। समस्तीपुर जिले में यह पहला ऐसा हादसा है जो चुनाव ड्यूटी से जुड़ा है। स्थानीय लोगों ने रेलवे गुमटियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। रामसेवक की मौत से गाँव में शोक की लहर है।










