रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. इधर बीजेपी ने सत्र को लेकर रणनीति बनाई. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायकदल क बैठक हुई. जिसमें सत्र के दौरान जनमुद्दों को लेकर हेमंत सरकार को कैसे घेरा जाए इसपर मंथन हुआ. बैठक के बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मीडिया को संबोधित किया, और हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आदिवासी सरकार होने का दावा करने वाली जेएमएम को सरहुल पर्व का भी ध्यान नहीं रहा है, और सत्र आहूत किया. उन्होंने बजट सत्र पर बात करते हुए कहा हम विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आम जनता की बात को सदन के अंदर और बाहर रखने का प्रयास करेंगे.
नियोजन नीति पर हो रही राजनीति
मरांडी ने कहा कि नियोजन राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा है. जेएमएम नियोजन के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है. इसलिए पार्टी ने ये तय किया है कि सदन में नियोजन – स्थानीय नीति को लेकर आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को एक स्पष्ट नियोजन नीति बनानी चाहिए.
सूबे में भ्रष्टाचार का बोलबाला- मरांडी
बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भी सदन में जाएगी, पहले पूजा सिंघल, फिर प्रेम प्रकाश, अब इंजीनियर साहब पकड़े गए हैं. झारखंड की गरीब जनता के पैसे से विदेश से पानी मंगवाया जाता है. सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रही है.
लॉ एंड ऑर्डर से जनता परेशान
कानून व्यवस्था के बहाने भी बीजेपी सदन में हेमंत सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. बाबूलाल मरांडी ने कहा की इनके अपने सहयोगी दलों के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा समझा जा सकता है. सरकार सिर्फ वसूली करने और करवाने में व्यस्त है.
कल यूपीए ने बनाई थी रणनीति
बता दें कि कल सीएम आवास पर सत्र को लेकर यूपीए विधायक दल की भी बैठक हुई थी. जिसमें सदन के अंदर और बाहर विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की रणनीति बनी थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, अभिभाषण में राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां