रांची. बीजेपी विधायक सीपी सिंह के सेक्सटॉर्शन के शिकार होने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद मीडिया को दी है। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर सीपी सिंह ने बताया कि रात में रात में सीआईडी शॉ देखने के बाद करीब 12 बजे सोने के लिए बेड पर गया। इस दौरान करीब एक बजे एक अनजान वीडियो कॉल आया। रिसिव करने पर एक तरफा अश्लील बातें करने लगी। इसके बाद किसी तरह फोन को बंद किया।
उन्होंने कहा कि महिला नग्न हालत में थी और लगातार अश्लील बते कर रही थी। हालांकि जैसे ही आपत्तिजनक बातें सुनी तो मैंने फोन काट दिया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को वीडियो कॉल का नंबर भी दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि हाल ही में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक अपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। इसको लेकर प्रदेश में सियासी पारा गर्म है। बीजेपी बन्ना गुप्ता के चरित्र पर सवाल खड़ा कर मंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं बन्ना गुप्त ने वीडियो को एक साजिश का हिस्सा बताया है। उन्होंने दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।