रांची. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने सदन में विधायकों के वेतन से संबंधित मुद्दा को उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तर्ज पर झारखंड में भी विधायकों का वेतन बढ़ना चाहिए। भानु प्रताप शाही ने कहा कि महंगाई बढ़ी हुई है, इसलिए वेतन बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि वेतन के मसले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक एकजुट हैं। शाही ने स्पीकर से कहा कि झारखंड में विधायकों का मूल वेतन ₹40000 है, जबकि दिल्ली में इससे कहीं ज्यादा है। वहीं भानु प्रताप साही की मांग पर जेएमएम के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि आखिर भाजपा वाले मान ही गए कि महंगाई बढ़ी हुई है।