Chandigarh-Mohali Border : पंजाब (Punjab) में चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर (Chandigarh-Mohali Border) पर नेशनल जस्टिस फ्रंट (National Justice Front) के धरने के दौरान रविवार सुबह खूनी संघर्ष हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां मोर्चा प्रदर्शन के दौरान निहंगों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें एक निहंग सिंह का हाथ कट गया। उसे मोहाली फेज 6 के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान बब्बर सिंह चांडी के रूप में हुई है। बब्बर सिंह बाबा अमाना ग्रुप से जुड़ा है।
दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर हो गई कहासुनी
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इस हद तक बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस हमले में एक निहंग गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा हुआ तो लोग भी जमा हो गए। इस बीच लोगों ने मामले को शांत कराने की भी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है। बाद में मोर्चे के नेता भी मौके पर पहुंचे।
जानिए निहंग की झड़प पर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि दोनों निहंग सेक्टर-52 में एक पार्क के पास बैठे थे, तभी उनके बीच बहस हुई। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उनमें किस बात को लेकर बहस हुई है। इस बारे में प्रत्यक्षदर्शी भी अभी कुछ नहीं बता रहे हैं। इतना जरूर पता चला है कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि हमला करने वाला का नाम मेला सिंह है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।