बोकरो : गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर सबदीटांड़ गांव निवासी कीनू रविदास का पुत्र अजय रविदास का प्रशासन ने इनामी तस्वीर जारी किया है। इनामी तस्वीर के जरिए प्रशासन ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति विगत पांच दिनों के भीतर तीन महिलाओं के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका है। जिसमें से एक महिला की मृत्यु भी हो चुकी है, तथा दो महिलाएं अस्पताल में इलाजरत है। कोई भी व्यक्ति तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति के बारे में लाभदायक सूचना देता है तो उसे दस हजार रुपए का नगद इनाम दिया जायेगा।
जानिए क्या है मामला
बीते पांच जुलाई को गोमियां थाना क्षेत्र के स्वांग न्यू माइंस आवासीय परिसर में 25 वर्षीय गुड़िया देवी नाम की महिला के आवास में घुसकर अजय रविदास ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस घटना में घायल महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया, किन्तु परिजन महिला को बोकारो जेनरल अस्पताल ले गए।
उधर महिला के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस मामले की अनुसंधान करने के क्रम में आरोपी को गिरफ्तार करने जब चन्द्रपुरा थानाक्षेत्र स्थित उसके आवास पहुंचे तो उस आवास पर एक महिला के शव को देखा। पुलिस ने शव के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतिका आरोपी की पत्नी निकली। जिसे किसी धारदार हथियार से वार कर मार दिया था।
वहीं आरोपी ने एक और महिला पर भी जानलेवा हमला किया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना करने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। इस संदर्भ में प्रशासन ने आरोपी का इनामी तस्वीर जारी कर लोगों से सहयोग की अपील की है।










