बोकारो : जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के टांडबालिडीह टोल प्लाजा पर हाइवा चालक के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट की। इस घटना में चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद चालक को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मारपीट की घटना की सूचना पाकर हाइवा मालिक थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। हाइवा के संचालकों ने कहा कि यहां आए दिन टोल कर्मियों के द्वारा चालकों के साथ मारपीट करते रहते हैं। आज जिस तरह से चालक के साथ मारपीट की गई वह निंदनीय है। पुलिस प्रशासन से जांच की मांग करते हुए टोल कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की अपील की।
हाइवा चालक गुलाम खज्जा ने कहा कि गाड़ी लेकर टोल प्लाजा पहुंचे तो फास्ट ट्रैक में पैसा नहीं होने के कारण गाड़ी पीछे करने को कहा। मगर पीछे गाड़ी होने के कारण गाड़ी पीछे नहीं हो रहा था। तभी टोल कर्मियों ने अचानक मारपीट करते हुए मोबाइल और पैसा छीन लिया। चालक ने टोल कर्मियों के खिलाफ जरीडीह थाने में तीन कर्मियों के विरुद्ध आवेदन दिया है और कार्रवाई करने की मांग की है।









