बोकारो : जिला के पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत डायमंड सिटी में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने शनिवार को ढोल बजाते हुए नोटिस चस्पा किया। इस मामले पर पिंड्राजोरा थाना के एसआई अजीत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर फरार अभियुक्त के खिलाफ 2020 में कांड संख्या 42/ 2020 दर्ज कराया गया था। उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था, लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया। अभियुक्त धनंजय प्रसाद काफी दिनों से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर आज उसके घर में नोटिस चस्पा किया गया।










