बोकारो : बोकारो के चास स्थित शिवपुरी कॉलोनी में 19 मई को हुई हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज बोकारो एसपी चंदन झा तथा बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी से मुलाकात की। मृतक के परिजनों के साथ-साथ चंदनकियारी के पूर्व विधायक सह मंत्री उमाकांत रजक तथा पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल भी थे।
उन्होंने कहा कि आज पूरे 5 दिन हो चुके हैं। 19 तारीख की शाम शुक्रवार को चास के शिवपुरी कॉलोनी में विष्णु शर्मा नामक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद अभी तक पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। एसपी और डीसी से मिलने के बाद 2 दिन के अंदर गिरफ्तारी कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया है।
वहीं बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि कई बार उपायुक्त को संज्ञान में दिया गया कि यहां से लेकर जैना मोड़ तक जमीन विवादित मामले कई सारे हैं। जिनका निष्पादन करने में काफी वक्त लगता है। जिससे और भी विवाद बड़े होते जाते हैं। निश्चित रूप से यह हत्या भी जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। इसलिए जिला प्रशासन को इन मामलों को गंभीरतापूर्वक लेना चाहिए।









