बोकारो : जिले के पेटरवार प्रखंड स्थित पेटरवार-रामगढ़ और रांची रोड़ एनएच 23 को पूरी तरह से आदिवासी सेंगल अभियान के समर्थक देवनारायण मुर्मू के नेतृत्व में सड़क को जाम कर दिया गया। वहीं सेंगल अभियान के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू ने बताया कि आदिवासियों की सरना कोड़ लागू करना, जैनियों से पारस नाथ पहाड़ को मुक्त करना, संथाली भाषा राज्य के प्रथम भाषा मे लागू करना, कुर्मी को आदिवासी की दर्जा देने के लिए बंगाल से टीएमसी, झारखण्ड से जेएमएम पार्टी और उड़ीसा के बीजद पार्टी ने समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा कि यदि कुर्मी आदिवासी बनता है तो आदिवासियों के लिए ये फांसी का फंदा होगा। जो आदिवासी स्वशासन व्यवस्था में जो वंशवाद चल रहा है उसमें संविधान, कानून और गणतंत्र को लागू करना चाहते हैं। यदि हमारी मांग को सरकार नहीं मानती है तो 30 जून 2023 हल दिवस (क्रान्ति दिवस) के दिन कोलकाता के बिग्रेड परेड मैदान में लाखों आदिवासी जुटेंगे और वहां से आदिवासियों के समाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आजादी के बिगुल फूकेंगे। इन्ही सब बातों को लेकर एनएच 23 को जाम कर दिया गया।