बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा के बीसीसीएल गोबिंदपुर क्षेत्र संख्या तीन के आकाशकिनारी जीटीएस आउटसोर्सिंग में अपराधियों ने बमबाजी की। तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामला कतरास थाना अन्तर्गत का है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों भाग निकले। दोबारा तीनों युवक एक कार से आउटसोर्सिंग स्थल पहुंच कर वहां मौजूद एक कर्मी को पिस्टल दिखाकर मारपीट की और धमकी भी दिया।
जिसके बाद आउटसोर्सिंग कम्पनी के अन्य कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों युवक को मौके से हिरासत में लेकर थाने ले आई। साथ ही कार को जब्त कर लिया। गिरफ्तार तीनों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इस बाबत आउटसोर्सिंग पीओ चंद्रमा सिंह ने कहा कि तीन युवक कम्पनी में बमबाजी किया। बमबाजी कर भाग गया। दोबारा कम्पनी स्थल पर एक कार से पहुंचकर एक कर्मी को पिस्टल दिखाकर मारपीट करने लगे। हमने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिस कार से ये तीनों युवक आया था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि इनलोगों की मंशा क्या थी वो मालूम नहीं है। पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।









