पलामू : पलामू पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने टीएसपीसी के तीन नक्सलियों को दबोचा है। बताया जाता है कि उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का जोनल कमांडर आक्रमण गंझू को बाइक पर बैठाकर भगाने वाले उग्रवादी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर दो अन्य सहयोगी नक्सलियों को भी दबोच लिया गया है।
यह जानकारी रविवार को लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को चतरा पुलिस मुठभेड़ के बाद जोनल कमांडर आक्रमण गंझू के साथ उसका दस्ता छिपा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।










