चक्रधरपुर चाईबासा मार्ग एनएच 75 (ई) पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। यहां घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है झिंकपानी से कुछ लोग कराईकेला आ रहे थे, तभी बैंका गांव के पास उनकी कार का पिछला चक्का टूट गया, जिससे यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि कार जब बैंका पहुंची तो इसी बीच कार के पिछले चक्का का एक्सेल टूट गया और कार अनियंत्रित होकर खेत में गिर गयी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय और पुलिस मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।