रांची: 27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरु होने जा रहा है. जिसको लेकर रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास में यूपीए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विधायकदल की बैठक हुई. जिसमें जेएमएम, कांग्रेस, और आरजेडी के विधायक पहुंचे. बैठक से निकलने के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा ही सत्र को लेकर बैठक में रणनीति बनी है. सदन को सुचारु रुप से चलाने की जिम्मेदारी पक्ष-विपक्ष दोनों की है.
लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादा बनी रहे- बन्ना
वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की सदन लोकतंत्र का मंदिर है, ऐसे में इसकी गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी सबकी है. पक्ष हो या विपक्ष जनहित के मुद्दों को पटल पर लाए और उनका निदान निकले यही सत्र का मकसद होता है.
राज्य निर्माण के उद्देश्य की पूर्ति वाला होगा बजट
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इसबार का बजट खास होगा, राज्य निर्माण के उद्देश्य की पूर्ति के लिये बजट होगा, सदन कैसे सुचारु ढंग से चले इसको लेकर चर्चा हुई, उन्होंने विपक्ष से सदन के समय का सही उप्योग करने की अपील की. और कहा की सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिये तैयार है. साथ ही उन्होंने ये भी संकेत दिये की झारखंड के युवाओं की राय पर नई नियोजन नीति भी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- रांची: बजट सत्र और जी-20 की बैठक को लेकर प्रशासन की ये है तैयारी