रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के साथ ही झारखंड विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत हुई. सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार देश के सनुहरने भविष्य में अपना योगदन देने के लिये कृतसंकल्प है.
धनबाद, गुमला, लोहरदगा में नया समाहरणालय
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा. धनबाद, गुमला और लोहरदगा में नया समाहरणालय का निर्माण किया जाएगा. झारखंड के राज्यपाल के रुप में अंग्रेजी में दिये अपने पहले अभिभाषण में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि कोरोना काल में झारखंड में प्रति व्यक्ति 71 हजार से ज्यादा थी, जो अब बढ़कर 78 हजार से ज्यादा हो गई है. ये बात सबूत है कि राज्य विकास की दिशा में बढ़ रहा है. 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखाग्रस्त हैं. 13 लाख किसानों को 416 करोड़ की सहायता राशि दी गई. राज्य में कई विकासमुखी योजनाएं चल रही हैं. सरकार कमजोर वर्ग को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. बेहतर कानून व्यवस्था पर सरकार का जोर है. पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू की गई. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई है.
बजट सत्र में कुल 17 कार्य दिवस
विधानसभा के इस बजट सत्र में कुल 17 कार्य दिवस हैं. सत्र के दूसरे दिन कल राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वाद-विवाद होगा. एक मार्च को सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का तृतीय अनुपूरक बजट पेख करेगी. दो मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण और 3 मार्च को 2023-24 का बजट पेश होगा. 4 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद सदन होली छुट्टी तक स्थगित हो जाएगा 5 मार्च से 12 तक सदन नहीं चलेगा.
ये भी पढें: रामगढ़ की जनता चुन रही अपना नया विधायक, 11 बजे तक 32.51 प्रतिशत वोटिंग