फिर चला बाबा का बुलडोजरः यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के शूटर मोहम्मद गुलाम के घर सोमवार को बुलडोजर चला. तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट रोड पर लगभग 335 वर्गमीटर में घर बना था. घर के साथ ही दस कमरों वाले लॉज को भी ढहा दिया गया. गुलाम इन कमरों को स्टूडेंट्स को किराये पर दे रखा था. घर की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गयी है. मोहम्मद गुलाम पर पांच लाख रुपये का ईनाम है. उमेश पाल के घरक के बगल में गुलाम टोपी लगाये एक दुकान में खड़ा था. जैसे ही, उमेश पाल पर हमला हुआ, दूसरी गोली गुलाम ने ही चलाई थी. मामले में गुलाम, अतीक का बेटा असद, मुस्लिम गुड्डू, साबिर और अरमान अभी भी फरार हैं. गुलाम का मकान बिना नक्शा पास करवाये सरकारी जमीन पर बना था. PDA ने अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश 13 मार्च को जारी किया गया था. वहीं, गुलाम की मां खुशनुदा ने कहा है कि गुलाम उसका बेटा है. जिसकी हत्या हुई, वो भी किसी का बेटा था. उन्होंने कहा कि अगर गुलाम का एनकाउंटर होता है तो उसकी लाश लेने मैं नहीं आयेगी.