Desk. कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। इसके विरोध में आप पार्टी के नेता सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये हैं। साथ ही सीबीआई मुख्यालय के बाहर पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान संजय सिंह, आप संगठन सचिव संदीप पाठक, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री समेत कई नेता “मोदी अदानी भाई-भाई, देश बेच के कमाई” के नारे भी लगा रहे हैं। वहीं आप ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि पार्टी के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया है।
आप पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया है कि ‘पार्टी के बड़े नेता सहित कई AAP विधायकों को मोदी जी की पुलिस ने डिटेन कर लिया है। इनका गुनाह: चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर बैठकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन, आवाज उठाई AAP की ईमानदार सरकार के काम काज प्रभावित करने के खिलाफ़!’
सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के खिलाफ आप पार्टी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और पीएम मोदी पर हमला बोला। आप ने ट्वीट कर कहा कि ‘ देश के जन नेता अरविंद केजरीवाल के इंतज़ार में AAP के सभी वरिष्ठ नेता CBI दफ्तर के बाहर बैठ गए हैं। सभी AAP नेता दिल्ली के बेटे केजरीवाल जी को अपने साथ लेकर ही जाएंगे।’
अगले ट्वीट में आप ने लिखा है कि ‘PM Modi की लड़ाई भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ नहीं है, ये अहंकार की लड़ाई है। उन्हें लगता है कि सभी विपक्षी दलों को ख़त्म कर दिया जाए। हम यहां CBI दफ़्तर के बाहर बैठे हैं, अपने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को साथ लेकर ही जाएंगे।