नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के करीबियों के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर बीमा स्कीम घोटाले को लेकर की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के सत्यपाल मलिक के करीबियों के कुल 8 जगहों पर छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि जिन लोगों के घरों पर सीबीआई ने छापा मारा है उनमें पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार भी शामिल हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के बयान भी दर्ज किये थे। यह मामला तब सामने आया था जब सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि उन्हें 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।









