CBSE 10th Result : सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। CBSE बोर्ड 10 वीं में 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं 16 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। कक्षा 10वीं के छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है और लिंक एक्टिव कर दिया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की आवश्यकता होगी। परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है।
इस साल 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,84,117 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा देने पहुंचे और 20,16,779 छात्र पास हुए हैं। 10वीं में पास होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 93.12 रहा है। इस वर्ष बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा। बोर्ड से सभी स्कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्कूल के टॉपर्स डिक्लेयर न करें. रिजल्ट में केवल स्टूडेंट्स के पास प्रतिशत की जानकारी दी गई है।
रिजल्ट चेक करने का तरीका
- आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, CBSE 10th Result लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
- आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें
- छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे









