रामगढ़ : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल सौंदा के सात नंबर नीचे धौड़ा में दो स्थानीय युवकों ने सीसीएल के इलेक्ट्रिशियन हेल्पर परमेश्वर मुंडा (52) की जमकर पिटाई कर दी।
सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के सेंट्रल सौंदा में बिजली का काम हो रहा है। शनिवार को सीसीएल के चार विद्युतकर्मी सात नंबर नीचे धौड़ा में ट्रांसफार्मर की मरम्मती कर रहे थे। इस दौरान दो युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सीसीएल के इलेक्ट्रिशियन हेल्पर को बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद घायल विद्युतकर्मी ने भुरकुंडा थाने में आवेदन देकर शिकायत की।










