चाईबासा : चाईबासा जिला में एंटी नक्सल अभियान पर निकले असिस्टेंट कमांडर सीपी तिवारी आईईडी ब्लास्ट से घायल हो गए हैं। घायल असिस्टेंट कमांडर सीआरपीएफ 197 के हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जंगल में जब सीआरपीएफ का सर्च अभियान चल रहा था उसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस घटना में असिस्टेंट कमांडर सीपी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सीपी तिवारी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं सीआरपीएफ और पुलिस बल सर्च अभियान में लगी हुई है।










