चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का ऑपरेशन जारी है. आए दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान बम मिल रहे हैं. एक बार फिर जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम और मेरालगढ़ा के आसपास सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने चार IED बम बरामद किये हैं. चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं. इस से पहले आज ही टोंटो थाना क्षेत्र के पटातारोब और रेंगडाहातु गांव के बीच रचकुबुरु जगंल में नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट में एक महिला घायल हो गई थी. जिसे चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जवानों के एक्शन से बौखलाए उग्रवादी
बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं. कुछ दिन पहले टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जला डाला था. वहीं कई बार आईईडी विस्फोट में जवान भी घायल हो चुके हैं. बीहड़ जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ हाल के दिनों में जवानों की ओर लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं. जवानों के इस अभियान से नक्सलियों में बौखलाहट है. इसी वजह से हताशा में आकर लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लगातार आईईडी का प्रयोग कर रहे हैं.
इसे भी देखें: मुर्गियों की मौत और सेमल के फूल का कनेक्शन, बर्ड फ्लू से पहले इसे जानें…