चतरा : पुलिस को अंतर्राज्यीय शराब तस्करों और मोटरसाइकिल चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी सफलता हांथ लगी है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस ने 210 लीटर देशी महुआ शराब के साथ चार तस्करों को चोरी के आठ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी खजुरिया स्थित करैलीबार आहार के समीप से की गई है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र हंटरगंज के जबड़ा में अवैध देशी महुआ निर्मित किया जा रहा है और उसे चोरी के मोटरसाइकिल से बिहार भेजा जा रहा है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक करवाई हेतु एक थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान खजुरिया स्थित करैलीबार आहार के पास चार व्यक्तियों को देखा गया। जो छह मोटरसाइकिल पर 210 लीटर महुआ शराब लोड किए हुए थे। पूछताछ के क्रम में चारों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। अपराधियों ने बताया कि जबड़ा से अवैध महुआ शराब को निर्मित कर करैलीबार आहार के पास से चोरी की बाइक से बिहार भेजा जाता है। छापेमारी के दौरान तस्करों द्वारा प्रयुक्त किए जा रहे एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इधर पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।










