चतरा : जिले के सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जहां एक पति अपनी पत्नी के नाजायज संबंध से नाराज होकर पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी और फिर उसका शव जंगल में फेंककर खुद फरार हो गया। जिसके बाद खुद से फोन कर ग्रामीणों को अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जंगल मे फेंके जाने की सूचना दी।
ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अविनाश कुमार मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और फिर महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल कर आरोपी पति को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
घटना को लेकर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महिला का बधार गांव निवासी महेन्द्र साव के साथ पिछले कुछ वर्ष़ से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी कराया गया था। बावजूद इसके दोनों का प्रेम प्रसंग जारी था, जो महिला के परिवारवालों और पति को नागवार गुजरा और फिर इसी को लेकर महिला के लाठी से पीटकर हत्या कर दी।










