चतरा : भ्रष्टाचार के विरोध एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। चार हजार रुपये घूस लेते ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार को गिरफ्तार किया है। इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से उसकी गिरफ्तारी हुई है।
गिरफ्तारी के बाद बीएम को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई। ममता वाहन का बिल भुगतान करने के नाम पर वाहन मालिक से घूस ले रहा था। इटखोरी थाना क्षेत्र के लोरम गांव निवासी वाहन मालिक पन्नालाल ने एसीबी से शिकायत की थी। विभाग में बकाया करीब 25 हजार रुपया का बिल भुगतान करने के एवज में रकम मांगी गई थी। हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत छड़वा का रहने वाला गिरफ्तार अकाउंट मैनेजर है। एसीबी डीएसपी सादिक अनवर रिजवी के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई है।









