चतरा : जिला से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद में नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने पिता पर रॉड से हमला कर दिया। जिससे पिता की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। घटना टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव की है।
घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टंडवा थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि नाति को पीटने से मना करने पर सनकी बेटे ने पिता पर रॉड से हमला किया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










