चतरा : नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राजपुर थाना क्षेत्र के पथेल गांव से 2 किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
डीएसपी मुख्यालय केदार राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पथेल में बाहर से एक व्यक्ति अफीम की खरीददारी करने के लिए आया हुआ है। इसी सूचना का सत्यापन करते हुए डीएसपी केदार राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिनोद यादव, सअनी शिव प्रकाश शाह व सुरेंद्र चातर का टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया।
पथेल कोलघाट के समीप एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहा था। मोटरसाइकिल को रोककर उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम शंकर सुमन बताया, जो मध्यप्रदेश के सोयल थाना क्षेत्र का निवासी बताया। बैग चेक किया गया तो उसमें प्लास्टिक के बैग में रखे 2 किलो अफीम बरामद किया गया। मौके पर से पुलिस ने आरोपी के द्वारा प्रयुक्त किया जा रहा मोबाइल भी जब्त किया गया। और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।










