चतरा : जिले के प्रतापपुर पुलिस ने रोड लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में हंटरगंज थाना क्षेत्र के कनौदी गांव निवासी राजेंद्र पासवान के पुत्र विकास कुमार तथा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चट्टी अनंतपुर गांव निवासी श्रीनाथ भारती का पुत्र आनंद भारती का नाम शामिल है।
गिरफ्तार लूटेरों से पुलिस ने लूट के दो मोबाइल भी बरामद किया है। इस प्रकार पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने रोड़ लूट कांड के बड़े गिरोह के भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है।
पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने दी जानकारी
इस संबंध में प्रतापपुर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि 20 जून को नौडीहा गांव निवासी टेंपू चालक सत्येंद्र कुमार को थाना क्षेत्र के चट्टी अनंतपुर गांव में रोक कर रोड लूट गिरोह के सदस्यों ने मारपीट किया तथा पैसा और मोबाइल लूट लिया। भुक्तभोगी ने इस संबंध में प्रतापपुर थाना में आवेदन दिया जिसके आलोक में कांड संख्या 90/2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस टीम को ऐसे मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस निरीक्षक लव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोड़ लूट कांड गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया तथा लूटी गई दो मोबाइल भी बरामद किया। गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। दल के सदस्यों में पुलिस निरीक्षक लव कुमार के अलावे एएसआई अखिलेश कुमार तथा सशस्त्र पुलिस बल एवं सहायक पुलिस बल शामिल थे।










