चतरा : जिले की पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब गुप्त सूचना पर बोलेरे के साथ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया। साथ ही दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि किसी दूसरे शहर में शराब को बेचने के फिराक में तस्कर थे।
एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने ग्राम कामात थाना सदर के पास बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली गई तो उक्त गाड़ी में रखे अवैध अंग्रेजी शराब विभिन्न कंपनी के 375 एमएल छह बोरा में कुल 635 बोतल शराब बरामद किया गया। साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दोनों का नाम उत्तम कुमार मुंडा और रंजीत कुमार है। उसके पास से दो स्क्रीनटच मोबाइल को जब्त किया। इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।









